N1Live National आज के दिन हुई थी जापान के पूर्व पीएम की हत्या, शिंजो आबे और पीएम मोदी के बीच ऐसे थे संबंध
National

आज के दिन हुई थी जापान के पूर्व पीएम की हत्या, शिंजो आबे और पीएम मोदी के बीच ऐसे थे संबंध

Former PM of Japan was assassinated on this day, such was the relationship between Shinzo Abe and PM Modi

नई दिल्ली, 8 जुलाई दो साल पहले 8 जुलाई को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नारा शहर में हत्या कर दी गई थी, जब वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने आबे की हत्या पर दुख भी जताया था।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व पीएम आबे की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों के बीच मित्रता तब हुई थी, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। नरेंद्र मोदी ने सीएम रहते हुए भारत-जापान के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने का काम किया। इसके बाद जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने सबसे पहले जापान के पूर्व पीएम को अपना इंटरनेशनल दोस्‍त बनाया।

इसी बीच ‘मोदी आर्काइव’ नाम के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी और जापान के पूर्व पीएम दिवंगत शिंजो आबे की कुछ पुरानी फोटो शेयर की गई है। फोटो साल 2007 की है, जब पहली बार तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात हुई थी। इसके अलावा फोटो में देखा जा सकता है कि 2017 में पीएम मोदी ने आबे को लोकप्रिय रेडियो शो ‘मन की बात’ पर आधारित एक पुस्तक भी भेंट की थी।

नरेंद्र मोदी साल 2012 में जापान के दौरे पर गए थे। हालांकि, उस वक्त शिंजो आबे जापान के प्रधानमंत्री नहीं थे। लेकिन, उस दौरान नरेंद्र मोदी ने आबे से मुलाकात की थी। कुछ समय बाद शिंजो आबे फिर से जापान के प्रधानमंत्री बने, तब नरेंद्र मोदी ने उन्हें टेलीफोन के जरिए बधाई दी थी। साल 2014 में गणतंत्र दिवस के अवसर आबे मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदुस्तान आए थे। हालांकि, प्रोटोकॉल के चलते वह गुजरात नहीं जा पाए थे। ऐसे में नरेंद्र मोदी अपने दोस्त से मिलने राजधानी दिल्ली खुद आ गए थे।

2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अगस्त-सितंबर माह में जापान के दौरे पर गए थे। जहां पीएम मोदी का शाही महल में शानदार तरीके से स्वागत किया गया। भारत और जापान की दोस्ती की खास तस्वीर पूरी दुनिया के सामने उस वक्त आई, जब दिसंबर 2015 में तत्कालीन जापान के पीएम आबे भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में शामिल हुए थे। उस वक्त दोनों नेताओं की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल भी हुई थी। इसके बाद 2017 में शिंजो आबे फिर से भारत दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी खुद उनकी अगवानी करने अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे।

इसके अलावा भारत को जापान द्वारा बुलेट ट्रेन की सौगात देने के ठीक अगले दिन दोनों नेताओं ने गुजरात में रोड शो भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका था। इतना ही नहीं कोविड महामारी के दौरान जापान ने भारत को हरसंभव मदद देने का भी ऐलान किया था।

Exit mobile version