रामपुर,1 जुलाई किन्नौर जिले के शोल्टू स्थित जिंदल संजीवनी अस्पताल में 4 से 6 जुलाई तक अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज जेएसडब्ल्यू कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के प्रमुख दीपक डेविड ने दी।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच के दौरान सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जनता की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा मरीजों को निःशुल्क उपचार एवं दवाइयां दी जाएंगी।
शिविर में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला के विशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच करेंगे।