N1Live National झारखंड के साहिबगंज में होली पार्टी के बाद दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
National

झारखंड के साहिबगंज में होली पार्टी के बाद दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Friend shot dead after Holi party in Sahibganj, Jharkhand, accused arrested

साहिबगंज, 26 मार्च । झारखंड के साहिबगंज जिले में होली की पार्टी के बाद कार में बैठे दोस्त की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात सोमवार की शाम राजमहल थाना क्षेत्र के मंगल हाट में हुई थी।

एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल की हत्या उसके दोस्त सुबेश मंडल ने ही कर दी थी। सोमवार की शाम दोनों ने अपने अन्य दोस्तों के साथ होली की पार्टी की थी। इसके बाद दोनों एक कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान साझेदारी के कारोबार में पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो सुबेश मंडल ने दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद वह दोस्त की लाश उसके घर के पास छोड़ कर भाग गया था।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और कारतूस समेत वह कार भी जब्त कर ली गई है, जिसमें पांडव मंडल की हत्या की गई थी।

Exit mobile version