N1Live Entertainment हल्दी से लेकर संगीत तक, बहन नूपुर की शादी में कृति सेनन ने मचाया धमाल
Entertainment

हल्दी से लेकर संगीत तक, बहन नूपुर की शादी में कृति सेनन ने मचाया धमाल

From Haldi to Sangeet, Kriti Sanon rocked her sister Nupur's wedding

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन का परिवार इन दिनों उनकी छोटी बहन नुपूर की शादी की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है। शादी के मुख्य समारोह खत्म होने के बाद कृति सेनन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

इन तस्वीरों में कृति सेनन परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वे हल्दी की रस्में निभाते हुए नजर आ रही हैं तो दूसरी में वे संगीत के दौरान धूम मचाती हुई नजर आ आईं। साथ ही, कलीरे और चूड़ा पहनने जैसी रस्मों की तस्वीरें भी पोस्ट की गईं। अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ बड़ा कैप्शन लिखने के बजाए छोटा-सा कैप्शन लिखा, “शादी डंप।”

कृति ने बहन की शादी में ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई और हर रस्म में खूब साथ दिया। अभिनेत्री की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन में दोनों बहनों का प्यार, परिवार की खुशियों और रंगीन शादी की तारीफ कर रहे हैं।

नुपूर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। यह शादी उदयपुर में हुई, जो काफी शानदार और यादगार रही। शादी की रस्में 9 से 11 जनवरी तक चलीं। पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से व्हाइट वेडिंग हुई, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने सफेद लिबास में वादे पूरे किए। इसके बाद हिंदू परंपरा के अनुसार फेरे लिए गए। यह इंटरफेथ मैरिज थी, जिसमें पंजाबी और क्रिश्चियन रस्मों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। परिवार और करीबी दोस्तों ने इस खास मौके पर शिरकत की।

उदयपुर में शादी समारोह के बाद नुपूर और स्टेबिन ने मुंबई में मनोरंजन जगत के कई फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन रखा था, जिसमें सलमान खान, मौनी रॉय, फराह खान, और दिशा पाटनी समेत कई सितारों ने शिरकत की थी। हालांकि, इस रिसेप्शन में सिंगर तलविंदर को भी देखा गया था। दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स सिंगर का नाम अभिनेत्री दिशा पटानी के साथ जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों रिलेशन में हैं। वहीं, दोनों को नूपुर और स्टेबिन की उदयपुर में हुई शादी के बाद साथ देखा गया था।

Exit mobile version