January 16, 2025
Entertainment

‘गदर’ फेम उत्कर्ष शर्मा ने फैंस से कहा- ‘आपसे बांध लिया है खास ‘बंधन’

‘Gadar’ fame Utkarsh Sharma told fans – ‘I have tied a special bond with you’

मुंबई, 1 दिसंबर । ‘गदर’ से अभिनय की दुनिया में गदर मचाने वाले शानदार अभिनेता उत्कर्ष शर्मा अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ के प्रचार में जुट गए हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अनोखे अंदाज में प्रशंसकों से बात की।

इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने दर्शकों से फिल्म के नए गाने को लेकर बात की और नए अंदाज में पूछा कि उन्हें फिल्म का नया गाना ‘बंधन’ कैसा लगा? ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उत्कर्ष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “आप सबसे बंधन बांध लिया है सूरज और आसमान तक। आप लोग केवल इमोजी के साथ कमेंट कर बताइए कि फिल्म का नया गाना आप सबको कैसा लगा या यह आप सभी को कैसा महसूस कराता है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज डेट की याद दिलाते हुए बताया, ‘वनवास’ दुनिया भर में 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

तस्वीरें धर्मनगरी वाराणसी की है, जहां फिल्म की शूटिंग भी हुई है। तस्वीरों में अभिनेता नाव पर बैठे नजर आ रहे हैं और वह शांत भाव से गंगा नदी को निहार रहे हैं। सादगी भरे लिबास में अभिनेता बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर रोमांटिक पलों में डूबे हैं।

इस गाने को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया है। गाने को मिथुन ने ही कंपोज भी किया और ‘बंधन’ के खूबसूरत बोल को सईद कादरी ने लिखे हैं।

‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा ने किया है। खास बात है कि निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है। ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है।

जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म ‘वनवास’ में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे नजर आएंगे।

Leave feedback about this

  • Service