N1Live National आम बजट विकसित भारत के निर्माण में नया अध्याय लिखेगा : नायब सिंह सैनी
National

आम बजट विकसित भारत के निर्माण में नया अध्याय लिखेगा : नायब सिंह सैनी

General Budget will write a new chapter in building a developed India: Naib Singh Saini

चंडीगढ़, 24 जुलाई । मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट मंगलवार को संसद में पेश हुआ। भाजपा शासित हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट की सराहना की है।

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। यह देश के गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को फलीभूत करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि यह आम बजट विकसित भारत के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा। बजट कृषि को अधिक लाभकारी बनाने, अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने और औद्योगिक विकास को नई गति देकर अधिकाधिक रोजगार सृजन का विजन देता है।”

कृषि को लेकर किए गए प्रावधानों पर हरियाणा सीएम ने कहा, “बजट में फसलों की जलवायु के अनुकूल 32 कृषि और 109 बागवानी किस्मों के लिए कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है। कृषि प्रधान हरियाणा को इसका बहुत लाभ होगा। बजट में प्राकृतिक खेती के लिए एक करोड़ किसानों को मदद देने का प्रावधान भी स्वागत योग्य है।”

उन्होंने आगे कहा, “जल संरक्षण के साथ-साथ कीटनाशकों पर निर्भरता न होने से फसलों के उत्पादन लागत में कमी आएगी और आम जनता को शुद्ध भोजन मिलेगा। दलहनों और तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने और इनके भण्डारण तथा विपणन को सुदृढ़ बनाने की घोषणा से हरियाणा में फसल विविधीकरण को अपनाने वाले किसानों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।”

एमएसएमई पर उन्होंने कहा, “एमएसएमई सेक्टर पर इस बजट में विशेष बल दिया गया है। मुद्रा लोन को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करना छोटे उद्यमियों के लिए फायदेमंद होगा। रोजगार से संबंधित तीन योजनाओं की घोषणा करना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन करोड़ नए घर बनाने का कदम भी स्वागत योग्य है।”

Exit mobile version