N1Live National गाजियाबाद : मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाला वांछित गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद
National

गाजियाबाद : मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाला वांछित गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद

Ghaziabad: Wanted person who stole equipment from mobile tower arrested, goods worth Rs 15 lakh recovered

गाजियाबाद, 3 दिसंबर । गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पंजाब के रहने वाले इस आरोपी के पास से चोरी का करीब 15 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है।

बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में जियो और एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावरों से उनके उपकरण की चोरी करता था।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार शातिर कृपाल उर्फ सोनू ने बताया कि वह मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है। उसने आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की है। पढ़ाई छोड़ने के बाद उसने पंजाब में ही राजमिस्त्री का काम सीखा और काम करने लगा। साल 2022 में जियो कंपनी ने 5जी सर्विस के लिए केबल बिछाना शुरू किया तो वह भी उसमें काम करने लगा। कुछ समय बाद सोनू और उसके साथियों ने केबल चुराना शुरू किया और उससे कॉपर निकालकर बेचने लगे। इसी दौरान उसकी सरफराज उर्फ रवि कबाड़ी से मुलाकात हुई।

आरोपी ने आगे बताया कि कुछ समय बाद सरफराज ने मोबाइल टावर में लगे आरआरयू यूनिट को चुराने पर लाखों रुपए का फायदा होने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टावर में लगे उपकरणों को चुराकर बेचना शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक गिरोह बना लिया। इसमें मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, शादाब, सलमान, अज्जू, अमन, दिल्लू उर्फ दिलशाद, शाहिद, नूर, हातिम, अय्यूब और हसन शामिल हैं। इस गिरोह के मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, सलमान, हातिम, शादाब, शाहिद और नूर मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने के मामले में गाजियाबाद जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version