N1Live National गिरिराज सिंह की नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रया, बोले- कांग्रेस पाकिस्तान से अपनी पार्टी का शुद्धिकरण करा ले
National

गिरिराज सिंह की नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रया, बोले- कांग्रेस पाकिस्तान से अपनी पार्टी का शुद्धिकरण करा ले

Giriraj Singh's reaction on Nana Patole's statement, said - Congress should purify its party from Pakistan.

बेगूसराय, 11 मई । बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के राम मंदिर शुद्धिकरण वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान से अपनी पार्टी का शुद्धिकरण करा ले तो ज्यादा अच्छा होगा। नाम बदलकर मुस्लिम लीग कांग्रेस कर ले।

वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा कि सारे घोटालेबाज आएंगे एक साथ जुड़ेंगे। लेकिन जनता घोटालेबाजों को वोट नहीं देगी। सरकार बनाने के लिए जनता नरेंद्र मोदी को वोट देगी। नरेंद्र मोदी देश के लिए जरूरी हैं।

नरेंद्र मोदी देश के गरीबों के मसीहा हैं। वह आने वाले दिनों में पूजे जाएंगे। राहुल गांधी और केजरीवाल जो करना है करें।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार, एनडीए की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार सारे विकास के काम कर रही है, जो पुल चेरिया बरियारपुर में हो या जहां भी हो वह एनडीए ही बनाएगी। यह कम्युनिस्ट नहीं बन पाएगी। कम्युनिस्ट पार्टी तो लूट खसोट करने वाली है।

Exit mobile version