N1Live National रीवा में गाड़ी के अंदर युवती से बलात्कार, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
National

रीवा में गाड़ी के अंदर युवती से बलात्कार, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Girl raped inside car in Rewa, police busy searching for absconding accused

रीवा, 26 दिसंबर । रीवा में एक युवक ने लड़की को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। बिछिया थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी ने युवती के साथ शहर की भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक गाड़ी के अंदर दुष्कर्म किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता रीवा और आरोपी गोविंदगढ़ का निवासी है। दोनों पहले से परिचित थे। आरोपी ने युवती को अपनी मां के इलाज के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए मुकुंदपुर गई थी। वहां, मैजिक चालक ने भाड़ा के लिए उसको अपना नंबर दिया, जिसके बाद उनका परिचय हो गया। आरोपी राकेश रावत ने 18 दिसंबर को युवती को झांसा दिया और अपनी मां को डॉक्टर को दिखाने में मदद के बहाने उसको बुलाया। उसके इरादों से बेखबर युवती जब पहुंची, तो आरोपी ने गुढ़ चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के अंदर उसको बैठा लिया। इस दौरान उसने युवती को धमकाकर बलात्कार किया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकियां दी और फरार हो गया।

धमकी से डरी युवती थाने में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। सोमवार को उसने बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले रीवा में मां की डांट के बाद घर से नाराज होकर निकली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version