February 22, 2025
Punjab

महिलाओं के लिए खुशखबरी, सीएम मान ने किया ये बड़ा ऐलान

पंजाब सरकार जल्द ही हर महिला को 1100 देने की अपनी बड़ी योजना को पूरा करने जा रही है. यह बात मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मोगा में आयोजित एक समारोह के दौरान कही.

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार अगले बजट सत्र से महिलाओं को 1100-1100 रुपये देने जा रही है.

बता दें कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मोगा गए थे. इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय और जिला प्रशासनिक परिसर परियोजना की आधारशिला रखने सहित तीन परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई।

कार्यक्रम में उन्होंने चार जिलों (लुधियाना, बरनाला, रोपड़ और मोगा) की उन महिलाओं से भी मुलाकात की, जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर खुद को आत्मनिर्भर बनाया है। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

Leave feedback about this

  • Service