हमीरपुर, 14 जून नादौन उपमंडल के दरकोला गांव में बुधवार को एक पशुशाला में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने से पहले ही 25 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई।
प्रभावित परिवार ने दो मंजिला इमारत और घर के बरामदे में निर्माण सामग्री, कपड़े, फर्नीचर और गहने आदि रखे थे, क्योंकि उनके दूसरे घर का निर्माण कार्य चल रहा था।
पटवारी राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच की गई तथा कांगू गांव के उप-तहसीलदार को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विभाग आग से हुए अतिरिक्त नुकसान का आकलन कर रहा है।
नादौन उपमंडल के गांव में आग की घटना का विवरण जानने के लिए नादौन की एसडीएम अपराजिता चंदेल से संपर्क नहीं हो सका।