January 19, 2025
Uttar Pradesh

बीपीएससी अभ्यर्थियों की आवाज दबाने के लिए सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग : सपा प्रवक्ता जूही सिंह

Government machinery is being misused to suppress the voice of BPSC candidates: SP spokesperson Juhi Singh

लखनऊ, 31 दिसंबर । बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने बिहार सरकार पर “असंवेदनशील” होने का आरोप लगाया है।

सपा प्रवक्ता ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, “बिहार सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है। जो छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए। उन पर लाठी भांजना और वाटर कैनन का प्रयोग करना लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा नहीं है। वे (सरकार) उनकी कठिनाइयों का हल तो कर नहीं पा रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी आवाज दबाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। मेरा निवेदन है कि सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए।”

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा केरल को “मिनी पाकिस्तान” कहने और “आतंकवादियों के वोट” के दम पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वहां से जीतने वाले बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा, “देश के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है। ऐसे में उनको आतंकवादी कहना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत अशोभनीय है। लोग संविधान द्वारा अपने अधिकार और दायित्व का प्रयोग करते हैं। यह भारतवर्ष है, भाजपा नेता ने भारतवर्ष के लोगों के लिए जो कहा है, उस पर माफी मांगनी चाहिए और अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।”

समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग” वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सपा मुखिया ने पहले मठाधीशों का अपमान किया और अब शिवलिंग का कर रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण पर जूही सिंह ने कहा, “भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को खोदी प्रदेश बना दिया है। जगह-जगह खुदाई कर रहे हैं क्योंकि सरकार चलाने में वह नाकाम हैं। उत्तर प्रदेश की कठिनाइयों का हल नहीं कर पा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कोर्ट का नोटिस लेकर आ जाएगा, तो कहीं भी खुदाई हो सकती है, ऐसा भाजपा ही कह रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री आवास की भी खुदाई हो सकती है। इस तरह की अराजकता के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।”

Leave feedback about this

  • Service