N1Live National ‘टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के’ दौड़ में पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, बोले- यह बहुत बड़ा अवसर है
National

‘टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के’ दौड़ में पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, बोले- यह बहुत बड़ा अवसर है

Governor CV Anand Bose reached the 'Tata Steel World 25' race, said - this is a big opportunity

कोलकाता, 15 दिसंबर । ‘टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के’ मैराथन का आयोजन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को किया गया। इस दौड़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई धावक हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खेल प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा अवसर बताया।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा अवसर है। हर जगह खेल प्रेमी होते हैं, जिसे देखते हुए इस तरह का आयोजन जरूरी हो जाता है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस दिशा में कोलकाता लगातार आगे बढ़ रहा है। मैं समझता हूं कि खेल लोगों को जोड़ता है। यह दिलों और मन को जोड़ता है। मुझे लगता है कि मौजूदा समय में इस आयोजन से बड़ा कुछ भी नहीं है। इस तरह का आयोजन लोगों को जोड़ने का काम करता है।”

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा, “मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि इस तरह के आयोजन में कुछ लोग 10 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं, तो कुछ 20 किलोमीटर। इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में फिटनेस बहुत जरूरी है। खासकर युवाओं के लिए फिटनेस बहुत जरूरी हो जाता है। अगर युवा फिट रहेंगे, तो देश तेजी से आगे बढ़ेगा। मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि कई कई लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। यही नहीं, कई बुजुर्ग भी इस आयोजन में उमंग और उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उम्र महज एक संख्या है। अगर आप इस तरह की शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो निश्चित रूप से आप लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे।”

बता दें कि इस बार ‘टाटा स्टील वर्ल्ड 25 के’ का आयोजन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हो रहा है। इस दौड़ में 20 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और भारतीय शीर्ष एथलीट भी शामिल हैं।

Exit mobile version