January 20, 2026
Entertainment

‘मामा और मामी की जोड़ी…’, गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते पर बोले भांजे विनय आनंद

Govinda and Sunita Ahuja’s nephew Vinay Anand spoke about their relationship, saying, “Uncle and Aunty are like a pair…”

‘दिल ने फिर याद किया,’ ‘सौतेला,’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले विनय आनंद दोबारा वापसी के लिए तैयार हैं। अब अभिनेता बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से अपने अपकमिंग शो एसीपी विक्रांत और गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते के बारे में बात की है।

फिल्मों में कमबैक के सवाल पर अभिनेता विनय आनंद ने कहा, “मुझसे हमेशा कहा गया कि आप कब फिल्मों में वापसी कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक अच्छी स्क्रिप्ट न मिले, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन जब राइटर ने कहानी के साथ अप्रोच किया, तो मैं मना नहीं कर पाया। शो की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और मैं सभी फैंस से कहना चाहता हूं कि वे कटिंग ऐप को डाउनलोड करें, क्योंकि वहीं मेरा शो आने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस शो में मैंने जो किरदार निभाया है, वो आज तक के अपने करियर में कभी नहीं निभाया है। ये बहुत अलग है और अच्छा है। ओटीटी पर दर्शकों को नया विनय आनंद देखने को मिलेगा, जो आज तक किसी ने नहीं देखा है। आजकल ओटीटी पर बहुत अच्छे कंटेंट बन रहे हैं और मैं ऐसे और भी प्रोजेक्ट्स करना चाहता हूं।”

अभिनेता ने हिंदी छोड़कर भोजपुरी में काम करने के सवाल पर कहा, “हिंदी में काम बहुत सोच समझकर करना होता है। सामने से भोजपुरी सिनेमा में काम करने का मौका मिला, 70 से ज्यादा फिल्में कीं, क्योंकि वहां मान-सम्मान, पैसा और इज्जत सब कुछ मिला। अब ओटीटी पर अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, तो क्यों गंवाना?”

उन्होंने सुपरस्टार गोविंदा को लेकर कहा कि वे सांसद रह चुके हैं और शिवसेना के साथ जुड़े हैं, तो उनके साथ राजनीति होना कोई बड़ी बात नहीं है। रही बात उनके रिलेशनशिप की, तो मेरी दिल से प्रार्थना है कि हमारे मामा और मामी की जोड़ी हमेशा बनी रहे, उनके रिश्ते को किसी की नजर न लगे।” सुनीता आहूजा के गोविंदा को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा, “कौन पिता चाहेगा कि वे अपने बेटे को सपोर्ट न करें? लेकिन अगर मेरी मामी का यह कहना है तो मैं मामा से कहूंगा कि थोड़ा ध्यान दीजिए। किसी एक को नहीं कहूंगा क्योंकि दोनों ही मेरे लिए जरूरी हैं।”

बता दें कि हाल ही में सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक की खबरें भी आई थीं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में गोविंदा के साथ रिश्ते में आए बुरे वक्त का जिक्र किया था।

Leave feedback about this

  • Service