ग्रेटर नोएडा, 16 दिसंबर । ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके में हुई बनी सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को कासना थाना में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया गया था कि उसके बड़े भाई बनी सिंह उर्फ विशाल की पत्नी ममता ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने टीम का गठन कर जांच शुरू की।
अगले ही दिन 15 दिसंबर को थाना कासना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से घटना में शामिल ममता को पेरिफेरल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही से उसके प्रेमी बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार को बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ममता ने बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले बनी सिंह उर्फ विशाल से हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे हैं। एक की उम्र 5 साल और दूसरे की उम्र ढाई साल है। बनी सिंह अत्यधिक शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था।
पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले ममता की मुलाकात बहादुर से हुई थी। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। विशाल, ममता को अलीगढ़ से लेकर ग्रेटर नोएडा आ गया। ममता चूहड़पुर की एक सोसाइटी में गार्ड की नौकरी करने लगी। 17 नवंबर को बनी सिंह ने फिर ममता के साथ मारपीट की, जिसके बाद वह अपने मायके अलीगढ़ चली गई। उसके बाद ममता ने बहादुर के साथ मिलकर बनी सिंह को मारने की योजना बनाई।
बहादुर और ममता ने कुछ दिन नोएडा में साथ रहकर शादी भी कर ली थी। इसके बाद ममता ने बनी सिंह को बताया कि 13 दिसंबर को उसकी मौसी का बेटा उसके पास आकर रहेगा। इस दौरान बहादुर ने एक कटार खरीद कर रख ली और बनी सिंह के कमरे पर पहुंच गया। रात में उसने बनी सिंह को नशे में देखकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
Leave feedback about this