N1Live National गुजरात : सूरत से 40 नई बसों की शुरुआत, नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधा
National

गुजरात : सूरत से 40 नई बसों की शुरुआत, नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Gujarat: 40 new buses start from Surat, providing better facilities to citizens

गुजरात राज्य परिवहन निगम (जीएसटीसी) ने बुधवार को सूरत शहर से 40 अत्याधुनिक बसों की शुरुआत की। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर, बेहतर स्पेस व सिटिंग सुविधा दी गई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके।

इस मौके पर गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री हर्ष संघवी, सूरत सांसद मुकेश दलाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल, स्थानीय विधायक और जीएसटीसी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मंत्री हर्ष संघवी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री संघवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले दो सालों में राज्य सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए 2,000 से ज्यादा बसें उपलब्ध कराई हैं।

उन्होंने कहा, “दिवाली से पहले अगले 10 दिनों में 200 और नई बसें शुरू करने की तैयारी है। हमारा लक्ष्य लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा देना है और इस दिशा में जल्द सफलता मिलेगी।”

उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में जीएसटीसी ने करीब 2.25 लाख नए यात्रियों को जोड़ा है, जो देशभर में एक कीर्तिमान है। पैसेंजर संख्या के मामले में गुजरात देश में पहले स्थान पर है।

संघवी ने ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बढ़ाने में मेहनत करने वाले परिवहन विभाग के कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से ही हम इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। यह पहल न केवल सूरत बल्कि पूरे गुजरात के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है, खासकर त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए।”

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि नई बसें यातायात की समस्याओं को कम करने में मदद करेंगी। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार लगातार परिवहन सेवाओं को बेहतर करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद हर नागरिक तक सस्ती और सुरक्षित बस सेवा पहुंचाना है।”

Exit mobile version