N1Live National गुजरात : नवरात्रि पंडाल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज, गरबा की धुन पर थिरके लोग
National

गुजरात : नवरात्रि पंडाल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज, गरबा की धुन पर थिरके लोग

Gujarat: Navratri pandal resonates with 'Operation Sindoor', as people dance to Garba tunes

नवरात्रि के पावन अवसर पर गुजरात के सूरत में गरबा पंडालों में इस बार खास तैयारी देखने को मिल रही है। पंडालों में इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की धुन पर लोग गरबा कर रहे हैं। इसके लिए हर पंडाल में तैयारी पूरी हो गई है।

सूरत में नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समितियों ने आकर्षक पंडाल तैयार किए हैं। इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर मां दुर्गा के पंडाल को तैयार किया गया है।

पंडाल में राफेल फाइटर जेट, रॉकेट लॉन्चर जैसी आकृतियों को दर्शाया गया है। क्षेत्र में इस पंडाल की चर्चा हो रही है। इसी के साथ यहां पर श्रद्धालु गरबा कर रहे हैं।

पूजा समितियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना की वीरता को हृदय से सराहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कर दिया, वो आज तक नहीं हुआ था, आतंकवादियों को उन्हीं के घर में घुसकर मारा जा रहा है।

सूरत में डॉक्टर्स एंड मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित नवरात्रि उत्सव के पंडाल में शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ गरबा रास में भाग लिया।

डॉ. दीपक पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश का मान बढ़ाया है। देश के वीर सैनिकों के नाम पर इस बार की नवरात्रि मनाई जा रही है। इस बार पूजा में उन महिलाओं को भी याद किया जा रहा है, जिन्होंने हमले में अपने पति और परिवार को खोया है।

डॉ. दीप्ति पटेल ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर सैनिकों के सम्मान में पूजा और गरबा किया जा रहा है। एक ही रात में भारतीय सेना ने जो करके दिखाया, वह आज तक नहीं हुआ था, इसीलिए हम लोग मां दुर्गा से वीर सैनिकों की रक्षा के लिए कामना कर रहे हैं।

गरबा के आयोजक एवं डॉक्टर एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. निकुंज विट्ठलानी ने बताया कि इस बार तीन एसोसिएशन ने मिलकर गरबा का आयोजन किया है। मां दुर्गा वीर सैनिकों को शक्ति दें, इसलिए विशेष पूजा भी की जा रही है।

Exit mobile version