जालंधर से खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि झूठे आरोपों के तहत सऊदी अरब की जेल में बंद जालंधर जिले के मिठड़ा गांव निवासी नरेश कुमार नामक व्यक्ति पर्यावरणविद् एवं राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से आज घर लौट आया है।
आपको बता दें कि छुट्टी मांगना किसी व्यक्ति को इतना महंगा पड़ सकता है, किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा। अपनी वापसी की दर्दनाक कहानी बताते हुए पीड़ित नरेश कुमार ने कहा कि वह बेहतर भविष्य की तलाश में और अपने परिवार को अच्छी परवरिश देने के सपने के साथ 2014 में सऊदी अरब गए थे।
कुछ वर्षों के बाद उनकी कंपनी बंद हो गई और उन्हें दूसरी कंपनी में काम करना पड़ा। जब उन्होंने जिस नई कंपनी में काम कर रहे थे, उससे छुट्टी मांगी तो कंपनी ने पहले तो उन्हें छुट्टी देने से साफ इनकार कर दिया और हर बार यह कहकर मामला टाल दिया गया कि, “कृपया अभी धैर्य रखें।”
हर बार जब कोई व्यक्ति छुट्टी मांगता है तो उसे निराशा होती है। कुछ दिनों के धैर्य के बाद जब नरेश ने इसका विरोध किया तो कंपनी के एक अधिकारी ने उसे स्थानीय पुलिस थाने में ले जाकर चोरी के झूठे आरोप में फंसा दिया, जहां उसे करीब चार महीने तक थाने में रहना पड़ा और बाद में जेल भेज दिया गया।
करीब एक साल तक थाने व जेल में बंद रहने के बाद प्रवासी युवाओं के लिए हर बार की तरह मसीहा बने सांसद संत सीचेवाल ने इस बार भी इस युवक की मदद की और उसे घर वापस लौटने में मदद की। घर वापस आने के बाद युवक ने अपनी खुशी जाहिर की और सांसद संत सीचेवाल जी का आभार भी जताया कि उन्होंने ऐसे समय में दीवार की तरह उसके और परिवार के साथ खड़े होकर उसे किसी भी परिस्थिति में डगमगाने नहीं दिया।
Leave feedback about this