N1Live Entertainment अमेरिका में नस्लवाद का करना पड़ा सामना, सपने पूरे करने आया भारत : अक्षय ओबेरॉय
Entertainment

अमेरिका में नस्लवाद का करना पड़ा सामना, सपने पूरे करने आया भारत : अक्षय ओबेरॉय

Had to face racism in America, came to India to fulfill dreams: Akshay Oberoi

मुंबई, 29 मई । एक्टर अक्षय ओबेरॉय अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा ‘इल्लीगल 3’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका जन्म अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ था। उनकी परवरिश अमेरिका में हुई है। वहां की सांस्कृतिक चुनौतियों के बारे में उन्होंने खुलकर बात की।

अक्षय ने बाल्टीमोर में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से थिएटर आर्ट्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की।

बातचीत में अक्षय ने अमेरिका में बड़े होने के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में बताया।

एक्टर ने कहा, “मैं अमेरिका में सांस्कृतिक चुनौतियों का सामना करते हुए बड़ा हुआ हूं। मेरा घर बिल्कुल देसी था, हमारा रहन-सहन, खान-पान और हर चीज यहां की तरह ही थी। जब मैं 10-12 साल का हुआ तो मुझमें एक्टर बनने की चाह पैदा हुई।”

अक्षय ने कहा, “वहां मेरे लिए आगे बढ़ने का कोई मौका नहीं था, हमें इंडस्ट्री में नस्लवाद का सामना करना पड़ता था। अब भी वैसा ही है। मैंने खुद को मानसिक रूप से तैयार किया कि मुझे यहां आना है और अपने सपनों को पूरा करना है। मैं हमेशा से बॉलीवुड का बहुत बड़ा फैन रहा हूं।”

भारत आने के बाद अक्षय ने पृथ्वी थिएटर में प्ले किया और किशोर नमित कपूर से ट्रेनिंग ली। वह ‘इनसाइड एज’, ‘गुड़गांव’, ‘लाल रंग’ और ‘पीकू’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं।

‘इल्लीगल’ सीजन 3 में नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, इरा दुबे और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई शानदार कलाकार शामिल हैं, जो कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के तानों-बानों से घिरे नजर आएंगे। इसकी शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है।

‘इल्लीगल 3’ की स्ट्रीमिंग 29 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर होगी। बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन वूट पर रिलीज हुआ था।

Exit mobile version