April 20, 2025
Rajasthan

साल्ट और कोहली के अर्धशतकों से आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से पीटा (लीड-1)

Half-centuries from Salt and Kohli help RCB beat Rajasthan by nine wickets (Lead-1)

जयपुर, 16 अप्रैल । ओपनर फिल साल्ट (65) और विराट कोहली (नाबाद 62) के बेहतरीन अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसके ही मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से पीट दिया।

राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 75 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया लेकिन आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर इस सत्र में छह मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल की। राजस्थान को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। आरसीबी ने अपने घर से बाहर यह चौथी जीत हासिल की है।

पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी भी आसान नहीं थी लेकिन जिस तरह से कोहली और सॉल्ट ने आरसीबी को शुरुआत दिलाई वह अदभुत था। पावरप्ले में ही आरसीबी ने 65 रन बना लिए थे, वहीं से यह लक्ष्य काफी आसान हो गया। उसके बाद जब पड़िक्कल आए तो उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि आज आरआर के फील्डरों ने काफी कैच टपकाए। अगर ये कैच पकड़े जाते तो मैच की कहानी कुछ और होती।

साल्ट ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 33 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 65 रन ठोके। दूसरी तरफ विराट ने सात रन पर रियान पराग के हाथों मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया और आरसीबी को जीत की मंजिल पर पहुंचाया।

विराट ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। यह उनका इस सत्र का तीसरा अर्धशतक था। उन्होंने 15वें ओवर में वानिन्दु हसरंगा पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया जो टी-20 में उनका 100 वां अर्धशतक है। देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

विराट और साल्ट ने ओपनिंग साझेदारी में 92 रन जोड़े जबकि विराट और पडिक्कल ने दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 83 रन जोड़कर आरसीबी को 15 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यशस्वी जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही। यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई। सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप हुए।

जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पराग 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। हेजलवुड ने जायसवाल को पगबाधा किया। जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा।

ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने। नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया।

बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

Leave feedback about this

  • Service