N1Live National हांसी से विधायक विनोद भायना को बीजेपी से फिर मिला टिकट, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
National

हांसी से विधायक विनोद भायना को बीजेपी से फिर मिला टिकट, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

Hansi MLA Vinod Bhayana again got ticket from BJP, expressed gratitude to top leadership

चंडीगढ़, 6 सितंबर । बीजेपी ने हांसी विधानसभा सीट से विधायक विनोद भायना पर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए जीत का दावा किया। विधायक विनोद भायना ने टिकट मिलने पर डेरा बाबा जोध सचियार पहुंचकर जीत की अरदास मांगी।

उन्होंने कहा, “जब 2014 में बीजेपी सत्ता में आई थी, तब उस वक्त प्रदेश की हालत काफी दयनीय थी। लोग विकास से वंचित थे, लेकिन हमने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अगर कुछ किया, तो वो था लोगों के हितों और उनकी जरूरतों को चिन्हित करना। इसके बाद हमने अपने लोगों के हितों की दिशा में कदम उठाने के लिए पूरी योजना तैयार कर उसे जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाए। इस दिशा में अगर किसी ने हमारी सबसे ज्यादा मदद की तो वो थे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। इन्होंने हमेशा हर काम में हमारी मदद की। उनके लिए हमेशा से ही जनता का हित सर्वोपरि रहा।”

विधायक ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री ने ही हांसी को पुलिसिया जिला घोषित किया था। इसके बाद से व्यापारी यहां निर्भय होकर व्यापार करने लगे। हमने इस परिस्थिति को बदलने का काम किया। प्रदेश में निवेश के प्रवाह को बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाए गए। हम इस बात को जानते थे कि अगर हमें प्रदेश में विकास की गति को तेज करना है, तो इसके लिए हमें निवेश पर जोर देना होगा। इस दिशा में हमारा किसी ने सबसे ज्यादा सहयोग दिया, तो वो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं। उनके अमूल्य योगदान का जिक्र मैं आज भी हमेशा ही हर मंच पर करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “पार्टी ने मुझ पर एक बार फिर से विश्वास जताया है। मुझ पर उम्मीद जताई है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा कर्तव्य है। हमारी पार्टी की सबसे खास बात यह है कि यहां उसी को चुनाव में मौका दिया जाता है, जो सत्ता में रहते हुए जनता के हितों को सर्वोपरि समझता है और मैंने विधायक रहते हुए इस दिशा में विशेष बल दिया है।”

टिकट मिलने को लेकर किए सवाल पर बोले, “मुझे जैसे ही खबर मिली कि पार्टी ने मुझे एक बार फिर से टिकट दिया है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टिकट मिलने के बाद मैं फौरन दिल्ली पहुंचा और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। मैंने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि हमारी पार्टी प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। हम लोग एक बार फिर से जीत की पताका फहराएंगे।”

उन्होंने अपनी आगे की रणनीति पर कहा, “कल से मैं चुनाव प्रचार करने जा रहा हूं। मैं जनता से संवाद करूंगा। उनसे संपर्क स्थापित करूंगा। मैं लोगों को यह बताने की कोशिश करूंगा कि हमारी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किए हैं।”

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें कुल 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास है कि इस बार भी पार्टी हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाएगी।

Exit mobile version