N1Live Entertainment परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हर्षवर्धन, बोले – ‘सिर्फ पास नहीं, टॉप करना है’
Entertainment

परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हर्षवर्धन, बोले – ‘सिर्फ पास नहीं, टॉप करना है’

Harshvardhan is busy preparing for the exam, said- 'I don't just want to pass, I want to top'

अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों ग्रेजुएशन की परीक्षा की तैयारी के साथ ही अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करने वाले राणे ने बताया कि उनका असाइनमेंट पूरा हो चुका है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर हर्षवर्धन राणे ने बताया कि उनका असाइनमेंट पूरा हो चुका है और साथ ही तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार उन्हें सिर्फ पास नहीं, बल्कि टॉप भी करना है।

साइकोलॉजी विषय से स्नातक कर रहे अभिनेता ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “असाइनमेंट और तैयारी दोनों पूरी हो चुकी हैं। इस बार सिर्फ पास नहीं होना है। इस बार परीक्षा में मुझे टॉप भी करना है।”

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी स्टडी रूटीन की एक और झलक दिखाई थी, जिसमें वह नोट्स बनाते नजर आए।

दरअसल, एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया था। इसमें पढ़ाई को लेकर उनकी गंभीरता और संवेदनशीलता स्पष्ट दिखती है। क्लिप में वह पूरी तन्मयता से नोट्स बनाते दिख रहे हैं, जैसे कोई आम छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान करता है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को बताया कि वह कैसे अपनी पढ़ाई और काम दोनों को समय दे पाते हैं।

हर्षवर्धन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “साइकोलॉजी ऑनर्स के एग्जाम जून में हैं और फिल्म की शूटिंग भी जून में ही है।” इसके साथ ही उन्होंने फेसपाम इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

उनके इस पोस्ट से साफ है कि उन्हें शूटिंग के बीच जैसे ही समय मिलता है, तो वह किताब लेकर पढ़ने बैठ जाते हैं और नोट्स बनाना शुरू कर देते हैं। वह अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बैलेंस कर रहे हैं।

इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, जिसका नाम फिलहाल अस्थायी रूप से ‘दीवानियत’ रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी हैं।

हर्षवर्धन और सोनम बाजवा पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिलहाल, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

Exit mobile version