N1Live National वक्फ संशोधन बिल को लेकर हरियाणा भाजपा ने प्रदेश समिति का किया गठन
National

वक्फ संशोधन बिल को लेकर हरियाणा भाजपा ने प्रदेश समिति का किया गठन

Haryana BJP formed a state committee regarding the Wakf Amendment Bill

हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने रविवार को वक्फ संशोधन बिल के संदर्भ में तीन सदस्यीय प्रदेश समिति का गठन किया। इस समिति के तीन सदस्यों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

समिति के संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को दी गई है। इसके अलावा, समिति के सदस्य के रूप में पानीपत के महाराज हुसैन साबरी और हिसार के घनश्याम गोयल को चुना गया है।
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश द्वारा रविवार को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह समिति वक्फ संशोधन विधेयक पर काम करेगी और प्रदेश के सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार करेगी। इस समिति का गठन तत्काल प्रभाव से किया गया है। समिति का प्रमुख उद्देश्य वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन के मुद्दों पर काम करना है, ताकि प्रदेश में वक्फ संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल हो सके और इसका प्रभावी प्रबंधन किया जा सके।

प्रेस रिलीज में लिखा गया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जी द्वारा “वक्फ संशोधन बिल” हेतु प्रदेश समिति का गठन किया गया है। पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को प्रदेश संयोजक बनाया गया। वहीं, पानीपत के महाराज हुसैन साबरी और हिसार के घनश्याम गोयल को समिति का सदस्य बनाया गया। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

Exit mobile version