महेंद्रगढ़, 22 जुलाई नारनौल विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के पुत्र उमेश यादव (44) के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज नारनौल पहुंचे। उमेश का शुक्रवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, डॉ. अभय सिंह यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Leave feedback about this