N1Live Haryana हरियाणा के सीएम नायब सैनी का दावा, कहा- महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत
Haryana

हरियाणा के सीएम नायब सैनी का दावा, कहा- महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत

Haryana CM Nayab Saini's claim, said- NDA will get huge majority in Maharashtra

मुंबई, 12 नवंबर । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच सीएम सैनी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने यह कहा कि हर विधानसभा में जलेबी भी बांटी जाएगी।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी पीएम मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है, महाराष्ट्र के अंदर दूसरी बार भारी बहुमत के साथ डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और हर वर्ग के लिए मजबूती से काम किया है। उसका परिणाम है कि महाराष्ट्र में भी विकास की नई ऊंचाइयों को छूते पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित महाराष्ट्र’ के लिए राज्य के लोग 23 नवंबर को भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने आगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम सैनी ने कहा कि बांटने-कांटने की राजनीति कांग्रेस ने शुरू की है, हमने तो ये कहा है कि आप ‘एक रहिए सेफ रहिए’, क्योंकि कांग्रेस के समय में ही पाकिस्तान अलग हुआ है। कांग्रेस के समय में ही आतंकवादी किस प्रकार से बेकसूर लोगों को जान लेते थे। किस प्रकार से हमारे सेना के जवानों पर पत्थरबाजी होती थी। अगर हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और महाराष्ट्र भी विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। कांग्रेस जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करती है और इसका नुकसान समाज, प्रदेश और देश को भी होता है।

वोट जिहाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम करती है, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री होते थे, वह मंच से बोलते थे कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। हमारे पीएम मोदी एक बात बोलते है कि इस देश के संसाधनों के ऊपर सबसे पहला अधिकार गरीबों का है। कांग्रेस पार्टी बांटने का काम करती है, उसके बहुत सारे उदाहरण है। उन सब बातों को आज देश के लोग नकार रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग भी इन सब बातों को नकारते हुए दूसरी बार एनडीए की सरकार बना रहे हैं।

Exit mobile version