July 5, 2025
National

हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Haryana: MP Kumari Shailaja gets angry over officer not attending the meeting, targets BJP government

सिरसा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को हरियाणा के जींद में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली, जिसमें उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। वह रेलवे विभाग की समस्या से संबंधित जेई अधिकारी के न आने से खपा हो गईं। इस पर उन्होंने रेल मंत्री से संबंधित अधिकारी की शिकायत करने की बात कही। मीटिंग में आईं महिला जेई ने संबंधित अधिकारी के न आने का कारण रेल हादसा बताया।

सांसद कुमारी शैलजा ने महिला जेई से कहा कि आपके अधिकारी मीटिंग को लेकर गंभीर नहीं हैं। रेलवे विभाग की तरफ से बनाए गए अंडरपास में हर जगह गंदगी फैली रहती है। सफाई का कोई नामो-निशान नहीं है। हम संसद में रेल मंत्री के समक्ष इस मुद्दे पर भी अपनी बात रखेंगे।

कुमारी शैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में ग्रुप ‘डी’ की नौकरी सिर्फ दिखावा है। दो करोड़ नौकरी देने का दावा कहां गया? भाजपा सरकार गरीबों को खत्म करना चाहती है। वह गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सरकार चाहती है कि गरीबों का नाम ही हट जाए। आखिर गरीब कहां जाएगा? आप कुछ देना नहीं चाहते हैं। अगर कुछ चीज देते हैं, तो वे खरीद ही नहीं पाते।

उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो उन्होंने नौकरी में पहले हरियाणा के युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही थी। पहले हरियाणा के बच्चों को नौकरी देनी चाहिए, फिर बाहरी लोगों को। आज के समय भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। अफसर अकेले कुछ नहीं कर सकते। आम जन तक सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं।

जींद की बैठक में कुमारी शैलजा के साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और सांसद जय प्रकाश भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की।

Leave feedback about this

  • Service