N1Live Haryana हरियाणा: ‘मेरी फसल’ पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण शुरू
Haryana

हरियाणा: ‘मेरी फसल’ पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण शुरू

Haryana: Registration of Kharif crops started on 'Meri Fasal' portal

सिरसा, 29 जून वर्ष 2024 के लिए खरीफ फसलों का पंजीकरण “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर शुरू हो गया है, जिससे किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करा सकेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का पंजीकरण अनिवार्य है। “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही अपनी खरीफ फसलों को सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर कराना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए किसानों के पास फैमिली आईडी होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या संबंधित ब्लॉक कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। किसान अपने गांव में कॉमन सर्विस सेंटर या अटल सेवा केंद्र या अपने मोबाइल फोन से fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

हरियाणा कृषि विभाग वर्ष 2024 के खरीफ सीजन में धान की सीधी बिजाई तकनीक अपनाने वाले किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से सब्सिडी देगा। इस वर्ष सिरसा जिले के लिए 85,000 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसे उपमंडलवार आवंटित किया गया है। इच्छुक किसान योजना का लाभ उठाने के लिए 10 जुलाई तक “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

डॉ. सुखदेव सिंह ने कहा कि चावल की सीधी बुवाई तकनीक का उपयोग करके किसान घटते भूजल स्तर को बचाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चावल की बुवाई के पारंपरिक तरीकों से पानी की खपत बढ़ जाती है, जबकि चावल की सीधी बुवाई तकनीक से पानी का उपयोग 20 प्रतिशत कम हो जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि गांव स्तर की समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद लाभ किसान के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

Exit mobile version