N1Live Haryana हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 36 हजार युवाओं को दी नौकरी : अध्यक्ष हिम्मत सिंह
Haryana

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 36 हजार युवाओं को दी नौकरी : अध्यक्ष हिम्मत सिंह

Haryana Staff Selection Commission has given jobs to 36,000 youths: Chairman Himmat Singh

चंडीगढ़, 30 दिसंबर । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आयोग के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि उनके 56 दिन के कार्यकाल में आयोग ने 36 हजार भर्तियां की हैं जबकि पूरे साल के दौरान 56 हजार 830 नौकरियां दी गईं। इस दौरान हमने 55 दिन में 28 परीक्षाएं ली हैं। यह आंकड़ा आयोग की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

हिम्मत सिंह ने 2025 के लिए आयोग की योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 में आयोग एक ग्रीवेंस पोर्टल लॉन्च करेगा, जिससे उम्मीदवारों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आयोग के कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे सीधे आयोग के अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे।

अध्यक्ष ने बताया कि आयोग युवाओं के लिए “वन टाइम समाधान शिविर” आयोजित करेगा, ताकि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का तत्काल समाधान मिल सके। ये कदम युवाओं के लिए आयोग की सेवाओं को और अधिक सुलभ तथा प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हिम्मत सिंह ने बताया कि “वन टाइम समाधान शिविर” में आने वाले मामलों के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इन मामलों का त्वरित निपटारा करेगी। हिम्मत सिंह ने बताया कि नए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए आयोग “वन टाइम पंजीकरण” की व्यवस्था भी लागू कर रहा है।

एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने यह भी जानकारी दी कि ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी जल्द ही आयोग द्वारा जारी की जाएगी। संभावना है कि यह लिस्ट जनवरी 2025 में ही प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके अलावा टीजीटी की वेटिंग लिस्ट भी जनवरी में जारी करने की योजना है। यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए राहत प्रदान करेगा जो इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया का हिस्सा थे और इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Exit mobile version