January 16, 2025
Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड बना हैश टैग महाकुंभ अमृत स्नान

Hash tag Mahakumbh Amrit Snan becomes number one trend on social media

महाकुंभ नगर, 15 जनवरी। महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभ अमृत स्नान हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड हुआ। मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के मौके पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस ऐतिहासिक घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई।

मंगलवार की सुबह से ही इस हैशटैग को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं और विचार व्यक्त करने लगे। देखते ही देखते यह हैशटैग नंबर वन ट्रेंड बन गया। हजारों यूजर्स ने महाकुंभ के दौरान ली गई तस्वीरें, वीडियोज और सूचनाएं साझा की। इसकी वजह से यह ट्रेंड और भी तेज हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने महाकुंभ में हुई व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की भारी संख्या, संगम स्नान और अपनी फोटो को खूब शेयर किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए महाकुंभ की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं के श्रद्धा भाव की सराहना की। सीएम योगी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के बाद इस हैशटैग पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिससे यह ट्रेंड और भी लोकप्रिय हो गया।

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच कर पवित्र स्नान किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर महाकुंभभ अमृत स्नान के जुड़े कई और हैशटैग भी दिनभर ट्रेंड करते रहे ।अमृत स्नान हैशटैग ने सोशल मीडिया पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

बता दें इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि महाकुंभ में मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रंद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

सीएम योगी ने बताया कि प्रथम अमृत स्नान पर्व पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक संतों, श्र‌द्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। इससे पहले महाकुंभ के पहले दिन अमृत स्नान पर 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025 प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों एवं श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।”

Leave feedback about this

  • Service