N1Live National स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया बड़ा दावा, ‘राजद के अंदर जल्द दिखेगा बगावत’
National

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया बड़ा दावा, ‘राजद के अंदर जल्द दिखेगा बगावत’

Health Minister Mangal Pandey made a big claim, 'Rebellion will soon be seen within RJD'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25 सीटों पर सिमटने के बाद पार्टी के अंदर भी बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं। इसी बीच, एनडीए के नेता भी दावा कर रहे हैं कि राजद के अंदर जल्द ही नेतृत्व के खिलाफ बगावत दिखाई देगी।

भाजपा के नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “लालू यादव के परिवार में जो बगावत हुई, वह सबने देखी है। बहुत जल्द राजद के अंदर की जो लड़ाई है, वह बाहर दिखेगी। पार्टी में जो असंतोष है, वह बाहर दिखेगा। नेतृत्व के खिलाफ जो बगावत है, वह लोगों के सामने दिखेगी। परिवार में जो बगावत थी, वह तो दिख गई है, पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भी बगावत बाहर आने वाली है।”

दरअसल, इससे पहले राजद के नेता और लालू यादव के सहयोगी रहे शिवानन्द तिवारी ने सोशल मीडिया पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठा दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”तेजस्वी, तुमने तो मैदान ही छोड़ दिया। तुम तो दो दिन भी नहीं टिक पाए। अपने सहयोगियों और समर्थकों का मन छोटा कर दिया। संजय यादव और जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव की आंखों पर पट्टी बांध दी थी। तेजस्वी यादव, तुम सबकुछ लूट जाने के बाद भी सच्चाई का सामना नहीं कर पाए।”

वहीं, मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार में पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों के घायल होने को लेकर कहा कि हमारा उद्देश्य साफ है कि कोई भी अपराधी, अपराध करके बच नहीं सकता। जो भी कानूनी कार्रवाई है, वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार की ओर से बताया जा रहा है कि अपराध करने वाले या तो अपराध छोड़ दें या बिहार छोड़ दें। नहीं तो पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करेगी और वह कार्रवाई हो रही है।

Exit mobile version