N1Live National जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले
National

जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले

Heavy snowfall in many areas of Jammu and Kashmir, bringing cheer to tourists

कड़कड़ाती सर्दी के बीच उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है और दिल्ली से लेकर जम्मू और कश्मीर में बदले मौसम का प्रभाव देखने को मिल रहा है।

जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में सुबह से ही भयंकर बर्फबारी देखने को मिल रही है। बर्फबारी के होते ही स्थानीय लोगों में भी उम्मीद जगी है क्योंकि बर्फबारी के बाद प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता है।

जम्मू और कश्मीर के पूंछ में 6 साल बाद तेज बर्फबारी हुई है और इससे स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 6 साल बाद हुई बर्फबारी ने मौसम को बदलकर रख दिया है। एक स्थानीय महिला निवासी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं जम्मू से हूं। मेरी शादी को काफी साल हो गए हैं। मैंने यहां पहली बार लाइव हिमपात देखा है। आज हम इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं।”

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भी सुबह से ही तेज बर्फबारी हो रही है। पर्यटक भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए देश के कोने-कोने से आनंद लेने पहुंच रहे हैं। पुणे से आए पर्यटक ने बताया कि वे पहली बार पहलगाम आए हैं और पहली बार ही इतनी तेज बर्फबारी देखने का मौका मिला है। बहुत मजा आ रहा है; हम सभी एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंक रहे हैं।

मुंबई से कश्मीर घूमने आए महिलाओं के ग्रुप ने बताया, “आज वे काफी दिन से कश्मीर घूम रहे हैं, लेकिन जो नजारा आज देखा, वो कभी देखने को नहीं मिला। उन्हें आज वापस फ्लाइट से निकलना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गई। फ्लाइट कैंसिल नहीं होती तो, आज बर्फबारी देखने का मौका नहीं मिलता। कश्मीर पूरा बर्फ से ढक चुका है और ये वाकई जन्नत है।”

जम्मू और कश्मीर के बारामूला में तेज बर्फबारी हो रही है। स्थानीय निवासी का कहना है कि वे काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज बर्फबारी हो गई। बर्फबारी की वजह से लाइट नहीं है, लेकिन फिर भी बदले मौसम ने मन को खुश कर दिया है। बर्फबारी और पर्यटकों के आगमन से ही हमारा घर चलता है। ऐसा लग रहा है कि कश्मीर आज स्वर्ग बन गया है।

बता दें कि श्रीनगर, बारामूला, रियासी, गुलमर्ग और पूंछ में सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटकों के लिए आज का दिन मजेदार हो गया। पर्यटकों को बर्फबारी का मजा लेते हुए भी देखा गया।

Exit mobile version