N1Live National सड़क हादसे में मददगार को मिलेंगे 10 हजार रुपये
National

सड़क हादसे में मददगार को मिलेंगे 10 हजार रुपये

Helper in road accident will get Rs 10,000

पटना, 8 अगस्त । बिहार में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को बिहार सरकार 10 हजार रुपये का पुरस्कार देगी। यह जानकारी बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को दी। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार उन लोगों को प्रोत्साहित करती है, जो सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आते हैं।

शीला मंडल ने बताया कि बिहार सरकार पहले मददगारों को पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन देती थी। लेकिन, अब सरकार इसे पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर रही है। हमें उम्मीद है कि लोग जिस तरह से सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, आगे भी मददगार बनते रहेंगे। उन्होंने पुरस्कार राशि बढ़ाने के पीछे कहा कि इसका सिर्फ मकसद मदद के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। क्योंकि, सड़क हादसे में अगर सही समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए, तो उनकी जान बचाई जा सकती है।

इस मौके पर बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे यह भी बताएं कि पहले बिहार की स्थिति क्या थी और अब क्या स्थिति है। पहले एक्शन नहीं होता था, लेकिन अब क्राइम के मामले में हमारी सरकार किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं करती है। क्राइम को कम करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा कि बोलने वाले बोलते हैं, लोकसभा चुनाव में लोगों ने देख लिया, आज भी हमारे नेता बिहार ही नहीं, पूरे देश की राजनीति के केंद्र बिंदु हैं।

Exit mobile version