N1Live National मथुरा से हैट्रिक लगाने को तैयार हेमा मालिनी, ब्रज वासियों को कहा धन्यवाद
National

मथुरा से हैट्रिक लगाने को तैयार हेमा मालिनी, ब्रज वासियों को कहा धन्यवाद

Hema Malini, ready to score a hat-trick from Mathura, thanks the people of Braj

मथुरा, 4 जून । लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सुबह से ही लोगों के बीच हलचल दिखाई दे रही है। रुझानों की मानें तो देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इस बीच ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा से हैट्रिक लगाने वाली हैं।

दरअसल, खबर लिखे जाने तक हेमा मालिनी को 3,88,231 वोट मिल चुके हैं। वह 2,37,093 वोटों के अंतर से आगे हैं। इस समय हेमा मालिनी मथुरा में हैं और उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया से बातचीत की।

हेमा मालिनी ने कहा कि भारी मतों से अपनी जीत हो रही है। मथुरा की जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करेंगे। एजुकेशन पर ध्यान देना है। ट्रैफिक जाम समेत कई समस्याओं को हम ठीक करेंगे।

हेमा मालिनी ने कहा, तीसरी बार जिताने के लिए ब्रज वासियों को धन्यवाद करती हूं। इनके साथ रहकर इनके लिए काम करूंगी। लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि हम ही जीतेंगे। देश में पीएम मोदी की ही सरकार बनेगी।

पत्रकारों ने हेमा मालिनी से पूछा कि देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है। यदि आप मंत्री बनती हैं तो मथुरा के लिए क्या करेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि मंत्री बनेंगे तो मथुरा के लिए जो जरूरी चीजें हैं, वो सभी करूंगी।

ब्रज वासियों को क्या संदेश देना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जिताने के लिए मैं सभी ब्रज वासियों का शुक्रिया अदा करती हूं।

Exit mobile version