N1Live National केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दी बधाई
National

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दी बधाई

पटना, 4 जून । बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इसी बीच गया लोकसभा सीट पर एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पार्टी उम्मीदवार जीतन राम मांझी को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर एक लाख से अधिक मतों की बढ़त बना ली है।

जीतन राम मांझी को 4,92,732 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि, राजद प्रत्याशी सर्वजीत को 3,90,469 मत मिले हैं।

अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री मांझी को फोन पर निर्णायक बढ़त बनाने पर बधाई दी। इसके अलावा बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनडीए नेताओं की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया।

बिहार की 40 लोकसभा सीट में एनडीए की ओर से भाजपा ने 17, जदयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।

Exit mobile version