हिमाचल, हिमाचल के सेब बागवान अब सड़क के साथ साथ अदालत में भी अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे। संयुक्त किसान मंच ने तय किया है कि सरकार के खिलाफ बागवानों का आंदोलन चलता रहेगा। इस बीच हिमाचल प्रदेश कृषि एवं उद्यानिकी उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) एक्ट 2005 को लागू नहीं करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
इसी मकसद से संयुक्त किसान मंच ने एक लीगल सेल तैयार कर लिया है जो इस एक्ट के अलग अलग प्रावधान लागू करने के लिए राज्य सरकार, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और APMC को अदालत में पार्टी बनाएगे।
संयुक्त किसान मंच के पदाधिकारी एवं एप्पल ग्रोवर फोरम के अध्यक्ष दीपक सिंघा ने बताया कि किसानों को आढ़तियों और लदानियों के शोषण से बचाने वाला कानून सरकार ने मजाक बनाकर रख दिया है। इसलिए बागवानों को सड़कों उतरना पड़ा है। उन्होंने बताया कि एक्ट के कई प्रावधान सरकार दशकों बाद भी लागू नहीं कर पाई है। इसके लिए बागवान अब न्यायिक लड़ाई भी लड़ते रहेंगे।