N1Live National हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने देश के सबसे लंबे रूट पर बस सेवा की बहाल
National

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने देश के सबसे लंबे रूट पर बस सेवा की बहाल

Himachal Road Transport Corporation Keylong Depot resumes bus service on the country's longest route

लाहौल स्पीति, 11 जून । हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने दिल्ली लेह बस सेवा बुधवार 11 जून को बहाल कर दी है। पिछले साल मौसम के प्रतिकूल होने के कारण 15 सितंबर को यह सेवा बंद कर दी गई थी।

यह बस सुबह 5 बजे केलांग से सारचू होते हुए लेह के लिए रवाना होगी। यात्री 16,500 फुट ऊंचे बारालाचा ला, 15547 फुट नाकीला, 17480 फुट तंगलंगला और 16616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी रूबरू होंगे।

रजनीश शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक ने बताया कि नई समय सारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12.15 चलेगी, चण्डीगढ़ से शाम को 6.10 बजे रवाना होगी और सुबह 5 बजे केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5.30 बजे लेह के लिए रवाना होगी।

राधा देवी, क्षेत्रीय प्रबन्धक केलांग डिपू ने बताया कि दिल्ली से लेह की दूरी 1026 किलोमीटर है। जिसके लिए 1740 रुपए निर्धारित किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि केलांग शिंकुला पदुम बस सेवा शुरु करना प्रस्तावित है। जिसका ट्रायल किया गया है। मुख्यालय से जैसे ही आदेश मिलती है केलांग शिंकुला पदुम सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक रजनीश शर्मा ने लेह जाने वाले चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों को खतक पहनाकर सम्मानित किया और सफर की शुभकामनाएं दी।

–आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी

Exit mobile version