July 20, 2025
Entertainment

प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे हिमेश रेशमिया, कहा- ‘एक कनेक्शन महसूस हुआ’

Himesh Reshammiya visited the Prime Minister’s Museum, said- ‘I felt a connection’

बॉलीवुड सिंगर एवं एक्टर हिमेश रेशमिया शुक्रवार को दिल्ली के प्रमुख टूरिज्म स्मारक प्रधानमंत्री संग्रहालय में गए। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हिमेश रेशमिया ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं बहुत आनंदित हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि यहां पर आने का अवसर मिला। यहां मौजूद लोगों और माहौल के साथ जो कनेक्शन है, उसे महसूस किया जा सकता है। जो भी यहां पर अभी तक नहीं आया है, अगर उसे यहां पर आने का मौका मिले, तो वो जरूर आए। प्रधानमंत्री संग्रहालय में आकर लोगों को देश की संस्कृति के साथ एक जुड़ाव महसूस होगा।”

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “बहुत अच्छा लगा कि हिमेश रेशमिया यहां पर समय निकालकर आए। आधुनिक टूरिज्म मॉन्यूमेंट्स में से एक प्रधानमंत्री संग्रहालय है। इसी तरह कर्तव्य पथ, अमृत उद्यान और अंबेडकर सेंटर भी हैं। ये सभी नए भारत के पर्यटन स्थल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इनका निर्माण किया है। ये सभी आधुनिक दिल्ली की पहचान बन चुके हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि जो लोग भी दिल्ली आए, वो यहां पर जरूर आए।”

दिल्ली टूरिज्म मैप और देश के टूरिज्म मैप पर इन आधुनिक पर्यटन स्थलों का निर्माण किया गया है, जहां पर हमारी संस्कृति, सभ्यता और इतिहास है। यहां पर भविष्य का दर्शन भी होगा। हम टूरिस्ट को आगे बढ़ाने के लिए इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री संग्रहालय की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि कर्तव्य पथ, भारत मंडपम, प्रधानमंत्री संग्रहालय, डॉ. अम्बेडकर स्मारक जैसे आधुनिक भारत की पहचान वाले पर्यटन स्थलों पर देशभर से लोग आएं। इसी क्रम में आज मशहूर गायक हिमेश रेशमिया के साथ दिल्ली के प्रमुख टूरिज्म स्मारक प्रधानमंत्री संग्रहालय में जाना हुआ। देश की राजनीति, इतिहास, संस्कृति, सभ्यता को दर्शाते ये नए पर्यटक स्थल दिल्ली की पहचान हैं। हिमेश के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय जाकर हमने इस अभियान की शुरुआत की है, आप सभी दिल्ली के इन पर्यटन स्थलों पर जरूर जाएं।”

Leave feedback about this

  • Service