N1Live National बुरहानपुर में होली की धूम, ‘मोदी मास्क’ और ‘योगी पिचकारी’ की जबरदस्त मांग
National

बुरहानपुर में होली की धूम, ‘मोदी मास्क’ और ‘योगी पिचकारी’ की जबरदस्त मांग

Holi celebrations in Burhanpur, huge demand for 'Modi Mask' and 'Yogi Pichkari'

देशभर में लोगों पर होली का रंग चढ़ गया है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में होली पर बाजार गुलजार हैं और होली के सामानों की जमकर खरीदारी की जा रही है। यहां ‘योगी पिचकारी’ से लेकर ‘मोदी मास्क’ तक की धूम है।

देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा और बुरहानपुर में भी होली का उत्साह अपने चरम पर है। बुरहानपुर के बाजारों में इस बार ‘मोदी पिचकारी’ और ‘मास्क’ इस त्योहार की खास पहचान बनते नजर आ रहे हैं।

होली के त्योहार के मद्देनजर बुरहानपुर में बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पिचकारी, हथौड़ा और मास्क की जमकर बिक्री हो रही है। इसके अलावा ‘योगी है तो मुमकिन है’ वाली पिचकारियों की काफी डिमांड है।

दुकानदारों का कहना है कि इस बार पीएम मोदी की फोटो वाली पिचकारी और मास्क की जबरदस्त खरीदारी की जा रही है।

वहीं, ग्राहकों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित हैं। खासतौर पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के कारण वे पीएम मोदी की तस्वीर वाली चीजें खरीद रहे हैं। बच्चों से लेकर युवाओं तक में मोदी के चेहरे वाले मास्क और पिचकारियों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

‘मोदी मास्क’ के अलावा पीएम मोदी के फोटो वाले हथौड़े की भी बाजार में खूब चर्चा हो रही है। कुछ दुकानदारों ने इसे लोकसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सफलता से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हथौड़ा अब होली पर भी हिट हो गया है।

बाजार में इन चीजों की इतनी अधिक मांग है कि पीएम मोदी की फोटो वाली होली सामग्री की कमी हो गई है। दुकानदारों के अनुसार, जो भी ग्राहक उनकी दुकान पर आ रहा है, वह सबसे पहले ‘मोदी वाली पिचकारी’ या मास्क मांग रहा है। यही कारण है कि यह आइटम तेजी से बिक रहा है और स्टॉक खत्म होने की कगार पर है।

Exit mobile version