N1Live National त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का बड़ा प्रयास विफल, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
National

त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का बड़ा प्रयास विफल, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

Huge smuggling attempt on Bangladesh border in Tripura failed, huge amount of drugs recovered.

नई दिल्ली,  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का बड़ा प्रयास विफल कर दिया। एक स्पेशल ऑपरेशन में बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। यह जानकारी बीएसएफ की तरफ से साझा की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की त्रिपुरा इकाई ने बुधवार को जानकारी दी कि उन्होंने भारत बांग्लादेश सीमा के पास से छापेमारी में भारी तादाद में ड्रग्स जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बीएसएफ ने 38 मवेशी, 9 किलो गांजा, 147 प्रतिबंधित फेंसिडिल की बोतल और 1900 याबा टेबलेट बरामद की हैं। इन सभी की कीमत लगभग 18 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की 133 सीमांत बटालियन को एक खुफिया जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है, कि सभी प्रतिबंधित ड्रग्स और मवेशी तस्करी कर सीमा पार बांग्लादेश भेजे जा रहे थे। इसके पहले ही बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

फिलहाल बीएसएफ और लोकल पुलिस ये जानने में जुटी है कि आखिर तस्करी का इतना बड़ा गिरोह किसके जरिए चलाया जा रहा था।

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार तस्करी रोकने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी कड़ी में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version