N1Live National कमरे में मिली पति की लाश, पत्नी फरार, पुलिस जांच में जुटी
National

कमरे में मिली पति की लाश, पत्नी फरार, पुलिस जांच में जुटी

Husband's dead body found in the room, wife absconding, police engaged in investigation

ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर । ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके में पुलिस को एक बंद कमरे के अंदर एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक अपनी पत्नी के साथ 5 से 6 दिनों से इस मकान में रह रहा था और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसकी पत्नी वहां नहीं मिली और उसकी पत्नी का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को थाना कासना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में किराए के मकान में एक व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कासना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक का नाम बनी सिंह, निवासी बुलन्दशहर है। पुलिस ने जब घर के मकान मालिक ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बनी सिंह अपनी पत्नी के साथ यहां पिछले 5-6 दिन से रह रहा था। पुलिस को मौके पर बनी सिंह की पत्नी नहीं मिली, जिसकी तलाश की जा रही है। बनी सिंह की पत्नी का मोबाइल भी बंद है।

पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से आसपास के लोगों से भी पूछताछ की तो पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इन सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जिसमें उसकी पत्नी आते या जाते दिखाई दी हो।

Exit mobile version