March 26, 2025
National

बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के हुसैन दलवई, कहा- शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में कानून हाथ में लेना सही नहीं

Hussain Dalwai got angry over the bulldozer action, said- It is not right to take law in hands in Shivaji Maharaj’s Maharashtra

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है और यहां कानून को अपने हाथ में लेना सही नहीं है।

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारा महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का राज्य है। यह उत्तर प्रदेश नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बुलडोजर उत्तर प्रदेश से आया है? अगर सरकार अपने हाथ में कानून लेने लगी, तो महाराष्ट्र वैसा नहीं रहेगा। वह कौन से विचारों का महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं? यह सवाल अब पैदा हो गया है।”

हुसैन दलवई ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा, “कुणाल कामरा एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने क्या कहा है, इस पर इतना हंगामा करने की क्या जरूरत है? उनके ऑफिस को तोड़ दिया गया। सरकार के लोग ही अपने हाथ में कानून लेने लगे, तो गरीब आदमी क्या करेगा? कामरा ने जो भी कहा है, उसे नजरअंदाज करो। वो इतना डर क्यों रहे हैं? मुझे लगता है कि वह एक कलाकार हैं और इसमें डरने की क्या बात है। देश के संविधान ने उन्हें बोलने का अधिकार दिया है और उस अधिकार को छीनना बिल्कुल गलत बात है, इसलिए बुलडोजर का इस्तेमाल करके उनके घर तोड़ना या ऑफिस पर कार्रवाई करना बिल्कुल गलत है।”

संजय राउत के ‘कुणाल कामरा और मेरा डीएनए एक है’ वाले बयान पर दलवई ने कहा, “अगर संजय राउत ने ये बात कही है, तो इसका मतलब साफ है कि दोनों के विचार एक हैं। मुझे लगता है कि विचार एक समान हो सकते हैं, काफी बार सबके विचार काफी अलग होते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे भी लगता है कि मेरे और सामने वाले शख्स के विचार एक समान हो सकते हैं। उनके इस बयान का स्वागत करना चाहिए।”

Leave feedback about this

  • Service