July 12, 2025
Uttar Pradesh

‘मुझे भरोसा है भाजपा अपना वादा पूरा करेगी’, आरक्षण के मुद्दे पर बोले संजय निषाद

‘I am confident that BJP will fulfil its promise’, said Sanjay Nishad on the issue of reservation

लखनऊ, 8 जुलाई । उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार में शामिल सहयोगी दल आरक्षण का मुद्दा उठाने लगे हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के आवास के बाहर ‘पिछड़ी से नाम खारिज करो, मझवार आरक्षण जारी करो’ का होर्डिंग लगाया गया है। इस पोस्टर पर मंत्री संजय निषाद की प्रतिक्रिया आई है।

संजय निषाद ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा ने निषाद समाज को लेकर जो वादा किया है उसे पूरा करेगी।” उन्होंने कहा कि उनके आवास पर जो पोस्टर लगाया गया है उसमें साफ लिखा है कि “पिछड़ी से नाम खारिज करो मझवार आरक्षण जारी करो”। मझवार समुदाय को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। जब राज्यपाल ने पहले ही घोषित कर दिया है कि केवट और मझवार पिछड़ी जाति नहीं हैं, तो इसे कौन रद्द कर सकता है। हमें बेईमानी नहीं चाहिए – हमें संविधान चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमारे समुदाय ने पहले ही अपने घरों के बाहर प्रदर्शनियां लगा रखी हैं और जल्द ही हम उन्हें हर गांव में लगाएंगे। सोशल मीडिया का दौर है और अब हम इसे सोशल मीडिया पर भी फैलाएंगे। भाजपा ने खुद वादा किया था कि वह निषाद समुदाय को न्याय देगी। सीएम योगी ने शायद विधानसभा में 50 से अधिक बार इस बात को दोहराया है।”

उन्होंने कहा कि जब हम आंदोलन करते थे तो उन दिनों में सड़कों पर बैठा करते थे। उजड़ी जातियां किसी की भीख नहीं हैं। यह आंदोलन का पराक्रम है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को हक देने की बात करने वाली कांग्रेस-बसपा और समाजवादी पार्टी का आज क्या हाल है, प्रदेश की जनता जानती है। निषाद समाज के साथ धोखा करने वाली पार्टी डूब चुकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा से हमें उम्मीद है जो वादा किया है, वह पूरा करेगी। भाजपा से इसलिए उम्मीद है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किया, अयोध्या में भव्य श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। महिलाओं को आरक्षण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह निषाद समाज का मान बढ़ाया है, उनके घर जाकर चाय पी है, मुझे उनसे उम्मीद है।

Leave feedback about this

  • Service