N1Live Entertainment ‘दुबई में गाने रिकॉर्ड करने आया हूं’, गिरफ्तारी के कयासों पर राहत की ‘सफाई’
Entertainment

‘दुबई में गाने रिकॉर्ड करने आया हूं’, गिरफ्तारी के कयासों पर राहत की ‘सफाई’

'I have come to Dubai to record songs', Rahat 'clarifies' the speculations of arrest

दुबई, 23 जुलाई । मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हो रही है। इसी बीच राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें ‘अफवाह’ बताया है।

राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और सब ठीक है। मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही अपने वतन, आप लोगों के पास वापस लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर अपनी कान ना धरें। मेरे ऑडियंस, मेरे फैंस मेरी ताकत हैं।

दरअसल, खबर आ रही थी कि दुबई एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ने से राहत फतेह अली खान को रोका गया था और फिर दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई।

जियो न्यूज की रिपोर्ट की मानें को राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद गायक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि राहत फतेह अली खान ने अपने पूर्व मैनेजर अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

Exit mobile version