N1Live General News तलाक के बाद डॉ. शाहीन से कभी कोई संपर्क नहीं रहा : पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात
General News National

तलाक के बाद डॉ. शाहीन से कभी कोई संपर्क नहीं रहा : पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात

I have never had any contact with Dr Shaheen after the divorce: Ex-husband Dr Zafar Hayat

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ शाहीन के पूर्व पति जफर हयात का कहना है कि तलाक के बाद उनका शाहीन से कभी कोई संपर्क नहीं रहा है।

बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे तलाक को काफी साल हो गए थे। हमारा तलाक 2012 में हुआ था। इसके बाद मैंने उससे कभी कोई संपर्क करने की कोशिश नहीं की। मेरे जेहन में भी कभी उससे दोबारा मुलाकात या संपर्क करने का कोई सवाल नहीं आया।

डॉ जफर हयात ने कहा कि हमारे दो बच्चे हैं, जो फिलहाल मेरे पास ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। डॉ हयात और मेरे बीच मतभेद थे। इस वजह से हमारा तलाक हुआ और हम एक-दूसरे के संपर्क में अब नहीं रहते हैं। न ही मेरी हयात से कोई मुलाकात हुई है।

तलाक की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी डॉ. शाहीन लगातार उन पर विदेश जाकर नौकरी करने का दबाव बनाती थीं, इस तर्क के साथ कि वहां उनकी जीवनशैली बेहतर होगी।

हयात का कहना है कि वह हर बार इस बात को खारिज कर देते थे। उनका मानना था कि जब उनके सभी रिश्तेदार यहीं हैं, तो विदेश जाने का कोई मतलब नहीं है। उनका व्यक्तिगत रूप से विदेश में नौकरी करने का कोई इरादा नहीं था। शाहीन ने कई बार विदेश में नौकरी के लिए प्रयास भी किए, लेकिन पति-पत्नी के बीच असहमति बनी रही। विदेश जाकर बसने के मुद्दे पर यह लगातार मतभेद ही अंततः उनके बीच अलगाव और तलाक का कारण बना।

उन्होंने कहा कि मेरी पूर्व पत्नी (डॉ. शाहीन) के भाई से मेरा बीच में संपर्क रहा। कभी-कभी बात होती रही, क्योंकि वह यहां पर आकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। इसी वजह से मेरी उससे बातचीत हो जाती थी।

साथ ही, उन्होंने पूर्व पत्नी के भाई के साथ व्यापार करने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम चिकित्सक लोग हैं, भला व्यापार क्यों करेंगे? हमारा पूरा समय तो मरीजों का उपचार करने में चला जाता है। जीवनशैली बहुत ही व्यस्त रहती है। ऐसी स्थिति में मरीजों के उपचार के अलावा हम कोई दूसरा व्यापार करें, इसका तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

Exit mobile version