February 22, 2025
National

‘जो सही लगा, वही बात कही’, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने पार्टी को लेकर अपने बयान पर दी सफाई

‘I said what I felt was right’, Congress leader Tariq Anwar clarified his statement about the party

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर सवाल उठाए थे, जिसने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी। उन्होंने बुधवार को अपने बयान पर कहा कि उन्हें “जो सही लगा, वही बात कही”।

तारिक अनवर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मेरे मन में जो सवाल आया, उसे मैंने सुझाव के रूप में हाईकमान के सामने रखा है। कांग्रेस हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही संकेत दिए हैं कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है। गठबंधन की बात करें, तो मुझे लगता है कि पार्टी को यह तय कर लेना चाहिए कि कहां गठबंधन करना है और कहां नहीं।”

शरद पवार द्वारा एकनाथ शिंदे को ‘गौरव सम्मान’ दिए जाने पर उन्होंने कहा, “शरद पवार एक सीनियर लीडर हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने सोच-समझकर ही यह सब किया होगा।”

सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों के मामले में दोषी करार दिए जाने पर तारिक अनवर ने कहा, “कोर्ट का जो भी फैसला है, उसे स्वीकार करना होगा।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद बिहार के कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी की रणनीति, भविष्य की योजना समेत कई बातें स्पष्ट करने की मांग की थी।

कांग्रेस सांसद ने कहा, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे। साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है।”

कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा में खाता नहीं खोल पाई है। चुनाव से पहले कांग्रेस का दावा था कि इस बार दिल्ली में पार्टी सिर्फ खाता ही नहीं खोलेगी बल्कि सरकार भी बनाएगी।

Leave feedback about this

  • Service