N1Live Entertainment मैं चाहती हूं कि समस्तीपुर के युवा भी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ें : चेतना झा
Entertainment

मैं चाहती हूं कि समस्तीपुर के युवा भी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ें : चेतना झा

I want the youth of Samastipur to also progress in the field of art: Chetna Jha

समस्तीपुर, 29 अक्टूबर। भोजपुरी फिल्मों की प्रोड्यूसर चेतना झा ने सोमवार को यहां आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

चेतना झा ने कहा, समस्तीपुर उनकी जन्म स्थली है। यहां वह महिलाओं के साथ युवाओं को रोजगार दिलाने के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहती हैं। महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई के साथ ही युवाओं के लिए इंटरटेनमेंट के कुछ प्रोजेक्ट करने की इच्छा है। युवाओं से इस बारे में राय भी ली जाएगी। “मैं चाहती हूं कि समस्तीपुर के कलाकारों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।”

जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी फिल्मों अश्लीलता है। इस पर चेतना झा ने कहा, “समाज को बदलना होगा। यह सब सारी चीजें बदल जाएंगी। हालांकि, मेरी फिल्मों में अश्लीलता नहीं मिलेगी।”

अगले साल विधानसभा के चुनाव भी हैं। क्या आप राजनीति में आएंगी। इस पर चेतना ने कहा कि वह अपने काम में खुश हैं और उसी क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री में सब्सिडी भी मिलने लगी है। जल्द ही वह बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगी जिससे समस्तीपुर के कलाकारों को भी आगे मौका मिल सके।

चेतना का जन्म समस्तीपुर की पंजाबी कॉलोनी में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा समस्तीपुर से पूरी की। इसके बाद वह रोजगार की तलाश में दिल्ली पहुंचीं जहां उन्होंने 3000 रुपये महीने की नौकरी से शुरुआत की। फिर एयर होस्टेस बनीं और धीरे-धीरे विभिन्न व्यवसायों में हाथ आजमाया। वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं। भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया। कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में भी कई फिल्में आ रही हैं।

Exit mobile version