महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसैनिकों ने उनके स्टूडियों पर हमला बोल दिया। शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने समर्थकों के इस रवैए का समर्थन किया है। मनीषा कायंदे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो वे उन शिवसैनिकों को मातोश्री बुलाते और उनका सम्मान करते।
कॉमेडियन द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर दिए गए बयान पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, ” कुणाल कामरा नाम के इस कॉमेडियन ने कल एक ट्वीट किया और एक गाना पेश किया। इसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे का खुलकर अपमान किया है। एकनाथ शिंदे रिक्शा चलाकर अपने दम पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने, आज वह प्रदेश में उपमुख्यमंत्री का दायित्व निभा रहे हैं। लेकिन, राजनीति में कुछ लोग हैं जो उनकी तरक्की से जलते हैं और उन्हें नीचा दिखाना चाहते हैं इसलिए ऐसे कॉमेडियन को आगे करके अपनी राजनीति कर रहे हैं।”
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। खार पुलिस ने इन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया। कुणाल कामरा ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया । जिसमें वह एक गीत के जरिए बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसते देखे जा सकते हैं। उन्होंने छिपे-ढके अंदाज में शिंदे पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया और गद्दार तक कह डाला।
वीडियो के वायरल होते ही शिवसैनिक भड़क गए। कामरा के ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी गलत है। इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Leave feedback about this