N1Live National हिन्दुओं की रक्षा नहीं हुई तो हम सभी बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे : महंत नवल किशोर दास
National

हिन्दुओं की रक्षा नहीं हुई तो हम सभी बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे : महंत नवल किशोर दास

If Hindus are not protected, we all will march towards Bangladesh: Mahant Naval Kishore Das

नई दिल्ली, 10 दिसंबर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश दूतावास की ओर मार्च भी निकाला जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

प्रदर्शन में शामिल महंत नवल किशोर दास ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या हो रही है। उनके घरों में आग लगाई जा रही है। यह चिंता का विषय है। वहां की सरकार को अपनी जनता की रक्षा करनी चाहिए। लेकिन, सरकार मुस्लिम कट्टरवादियों के आगे झुक चुकी है। हमारी सरकार को दबाव बनाना चाहिए। सेना भेजने की जरूरत है, तो भेजनी चाहिए। बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। अगर हिन्दुओं की रक्षा नहीं हुई तो हम सभी बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे।

बांग्लादेश में उच्चायुक्त रहीं वीना सीकरी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने आईएएनएस से कहा है कि हिन्दू, बौद्ध और ईसाई समुदायों पर अत्याचार हो रहा है। यह बंद होना चाहिए। वहां का प्रशासन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि कुछ गलत हो रहा है। प्रशासन कह रहा है कि यह सब फेक है।

उन्होंने कहा कि वहां लगातार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि वे देश छोड़कर चले जाएं। लेकिन अल्पसंख्यक वहां पर रहना चाहते हैं, वे वहां के नागरिक हैं। वे अपना हक मांग रहे हैं। भारत सरकार लगातार बात कर रही है। उम्मीद है कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह जल्द बंद होगा। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, इस तरह का बर्ताव पहले कभी नहीं हुआ है। पहले की सरकारों में अगर ऐसा होता था तो सरकार दूसरों की बात मानती थी। लेकिन अभी जो सरकार बांग्लादेश में है, वह कोई उत्पीड़न नहीं रोक रही है।

Exit mobile version