N1Live National फतेहाबाद में कांवड़ियों ने टक्कर लगने के बाद स्कूल बस पर किया पथराव
National

फतेहाबाद में कांवड़ियों ने टक्कर लगने के बाद स्कूल बस पर किया पथराव

In Fatehabad, Kanwadis pelted stones at a school bus after it collided.

फतेहाबाद, 30 जुलाई । हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि स्कूल बस ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घटना फतेहाबाद के रतिया इलाके की है। जानकारी के अनुसार, कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से फतेहाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूल बस ने रतिया के टोहाना रोड के पास कांवड़ियों को टक्कर मार दी। पता चला है कि घटना के समय बस में बच्चे भी सवार थे।

गुस्साए कांवड़ियों ने बस को रूकवाते हुए बच्चों को नीचे उतारा और बस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। कांवड़ियों का गुस्सा देख स्कूली बच्चे भी डर गए। एक कांवड़िए ने बताया कि बस चालक ने पहले कांवड़ को टक्कर मारी थी। जब उन्होंने उससे सवाल किए तो चालक ने बदतमीजी की।

वहीं, बस के कंडक्टर ने बताया कि वाहन से कांवड़ को टक्कर लग गई थी। इसके बाद उन्होंने बस को जबरन रुकवाया और उसमें तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिस से कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास किया।

डीएसपी संजय बिश्नोई ने कहा, “कुछ कांवड़िए हरिद्वार से आ रहे थे। तभी बस ने टक्कर मार दी। घटना के वक्त बच्चे बस में मौजूद थे, लेकिन वह तोड़फोड़ से पहले ही बस से उतर गए थे। स्कूल के बस चालकों द्वारा कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।”

बता दें कि कांवड़ियों द्वारा बस में तोड़फोड़ को लेकर बस चालकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने रास्ते में बसें लगाकर रोड बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस की ओर से उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version