N1Live National ऑपरेशन सिंदूर में सेना के निशाने पर सिर्फ आतंकी थे : सतनाम सिंह संधू
National

ऑपरेशन सिंदूर में सेना के निशाने पर सिर्फ आतंकी थे : सतनाम सिंह संधू

In Operation Sindoor, the army's target was only terrorists: Satnam Singh Sandhu

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा कि भारतीय सेना ने सटीक रणनीति के तहत आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस दौरान किसी भी पाकिस्‍तानी नागरिक को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने सेना की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की कार्रवाई में सिर्फ आतंकी अड्डों को ही निशाना बनाया गया, इस दौरान किसी सिविलियन को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ। इस कार्रवाई में आतंक के कोर हेडक्वार्टर ही तबाह हुए हैं, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने शामिल हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत की आतंकवाद विरोधी सोच को दुनिया के सामने रखेगा। दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया जाएगा। पाकिस्तान का चरित्र दोहरा है, इस पड़ोसी देश में आतंकियों को पाला जाता है और यह देश मानवता के लिए खतरा है।

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली हवाई अड्डे से पश्चिम एशिया के चार देशों सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर शनिवार को रवाना हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन के जरिए सेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को निशाना बनाया और उनके 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया गया। इससे बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया और आदमपुर एयरबेस को ध्वस्त करने का दावा करने लगा। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख देशों में भेजने का फैसला किया। कुल 59 प्रतिनिधि भारत का पक्ष रखेंगे। सात ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें एनडीए के 31, कांग्रेस के 3 और 20 दूसरे दलों के लोग शामिल हैं।

Exit mobile version